आगरालीक्स …..आगरा में जमीन कब्जाने के मामले में बिल्डर कमल चैधरी और उसके बेटे धीरू चैधरी को पकड़ने के लिए इनाम बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया। इस मामले में निलंबित एसओ जितेंद्र कुमार, अमित अग्रवाल और पुरुषोत्तम पहलवान को पुलिस जेल भेज चुकी है।
आगरा में बोदला रोड पर बेनारा फैक्ट्री के पास चार बीघा जमीन पर कब्जा करने के लिए रवि कुशवाहा के परिवार पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए। इस मामले में एसआईटी गठित करने के साथ ही बिल्डर कमल चैधरी, जगदीशपुरा के तत्कालीन एसओ जितेंद्र कुमार, बिल्डर के बेटे धीरू चैधरी, पुरुषोत्तम पहलवान के साथ अज्ञात सहित 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अभी तक पुलिस कमल चैधरी, उनके बेटे धीरू चैधरी और किशोर बघेल पकड़ में नहीं आए हैं, पुलिस इनकी तलाश में दबिश दे रही है।
इनाम बढ़ाया गया
बिल्डर कमल चैधरी और उनके बेटे धीरू चैधरी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था, 20 दिन बाद भी दोनों पकड़े नहीं जा सके हैं। ऐसे में इनाम 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया है। कोर्ट में कुर्की पूर्व के नोटिस के लिए प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।