
आगरा के ताजगंज के करबला निवासी 30 वर्षीय महीपाल सिंह बाइक से अपनी पत्नी 27 वर्षीय खुशबू पुत्री मनीष और पुत्र मगन और गगन के साथ बलदेव के पास गांव खडेरा जा रहे थे। शाम को गांव के पास एक्सप्रेस वे कट पर स्विफृट कार ने बाइक में टक्कर मार दी, एक्सीडेंट के बाद कार चालक भाग खडे हुए। एक्सीडेंट में मौके पर ही महीपाल सिंह की मौत हो गई और बेटे गगन की एंबुलेंस से आगरा आते समय रास्ते में मौत की सूचना पर गांव के लोग आ गए और एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने कार चालक को अरेस्ट करने और डीएम और एसएसपी को बुलाने की मांग को लेकर जाम लगा दिया, एक्सप्रेस वे पर वाहनों की लंबी लाइन लग जाने पर पुलिस ने ग्रामीणों को लाठी चार्ज कर खदेड दिया। पुलिस ने भीड को हटाने के लिए हवाई फायरिंग की तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। डीएम राजेश कुमार और एसएसपी राकेश सिंह के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।
Leave a comment