LIC IPO issue subscribe 18% so far, Full Detail in Hindi
नईदिल्लीलीक्स… एलआईसी का आईपीओ पहले घंटे में 12 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। एलआईसी के आईपीओ का प्राइस बैंड 902 949 रुपये तय किया गया है, हर स्लॉट में 15 शेयर होंगे और न्यूनतम निवेश राशि 14235 रुपये है। न्यूनतम एक स्लॉट में निवेश किया जा सकता है। जानें पूरी जानकारी।

सरकारी कंपनी एलआईसी की शुरुआत 245 निजी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के विलय के साथ 1956 में हुई थी। 1956 में कंपनी ने पांच करोड़ के प्रारंभिक पूंजी पर काम शुरू किया था। ऐसे में एलआईसी के आईपीओ संस्थागल और खुदरा यानी रिटेल निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया गया। 21000 करोड़ के वैल्यू का यह अब तक का देश का सबसे बड़ा आईपीओ है। सरकार एलआईसी में अपने 3.5 प्रतिशत शेयरों की बिक्री आईपीओ के जरिये कर रही है, इससे 205557 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। अभी तक एलआईसी का आईपीओ 18 प्रतिशत सब्सक्राइब हो चुका है।
ये हैं प्रमुख बातें
एलआईसी के आईपीओ में 16.20 करोड़ शेयरों की बिडिंग हो रही है, इसमें से 2 करोड़ शेयरों के लिए पहले एक घंटे में बिडिंग आ गई।
एलआईसी के आईपीओ को नौ मई तक निवेशक सब्सक्राइब कर सकते हैं। ग्रे प्रीमियम मार्केट में बुधवार को एलआईसी का आईपीओ लगभग 9 प्रतिशतकी उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है।
निवेशक आनलाइन तरीके से निवेश कर सकते हैं। इसके लिए एलआईसी के रिकॉर्ड में पैन डिटेल अपडेट होना चाहिए, किसी ट्रेडिंग एप पर डीमैट अकाउंट होना चाहिए।