Lions Club Of Agra Prayas 15th Charter Night in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में लायंस क्लब आगरा प्रयास की 15वीं चार्टर्ड नाइट
होटल होली-डे इन में आयोजित हुई। इसमें क्लब के गौरवान्वित करने वाले इतिहास, उपलब्धियों और सेवा कार्यों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही सेवा के संकल्प को दोहराया और दृढ़ बनाया गया।
मुख्य अतिथि लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान ने कहा कि दुनिया भर में लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की बात ही अलग है। इसमें समर्पण का भाव दिखता है। दो दशक के सफर में मानव सेवा और समर्पण सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। अलग-अलग प्रकल्पों के माध्यम से जनजागरूकता के कई अभियान चलाए हैं। अब इंटरनेशनल डायरेक्टर के तौर पर जिम्मेदारी और बढ़ गई है। प्रयास यही है कि विश्व भर में सेवा की नजीर स्थापित की जाए। वहीं भाजपा महिला मोर्चा कीं ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा सेवा में विश्वास रखता है और लायंस क्लब प्रयास ने डिस्ट्रिक्ट में ही नहीं बल्कि पूरे मंडल में अपने कीर्तिमान को स्थापित किया है। विशिष्ट अतिथि डाॅ. दीपक जुमानी ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

चार्टर्ड प्रेसीडेंट संजीव मित्तल ने कहा कि 15 साल पहले जब यह क्लब शुरू हुआ तो केवल 20 सदस्य थे। आज सदस्यों की यही संख्या बढ़कर 90 हो गई है। चार्टर्ड सचिव विनीत खेड़ा ने कहा कि आगरा में यह दूसरा सबसे बड़ा लायंस क्लब है। डिस्ट्रिक्ट 321 में यह सर्वश्रेष्ठ क्लबों में आता है। कईयों बार इस क्लब ने सर्वश्रेष्ठ क्लब का खिताब अपने नाम किया है। कॉर्डिनेटर आशु मित्तल ने कहा कि इस क्लब का प्रत्येक सदस्य अपनी जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित है, वे कार्यों में विश्वास करते हैं। यही विशेषता क्लब को दूसरों से अलग बनाती है। वहीं क्लब अध्यक्ष दीपाली खेत्रपाल, सचिव पद्मिनी सुराना, कोषाध्यक्ष अल्पना कोचर ने क्लब के सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। बताया कि श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी को दो डायलिसिस मशीनें प्रदान करना, सूरकटि में पढ़ने वाले नेत्रहीन बच्चों के लिए बस उपलब्ध कराना, श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी को शव वाहन प्रदान करना, रेनबो हाॅस्पिटल को ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्टर मशीन उपलब्ध कराना क्लब की कुछ बड़ी सामाजिक गतिविधियां हैं। इसके अलावा क्लब ने हरदयाल विकलांग सहायता केंद्र को कोविड टाइम में एंबुलेंस उपलब्ध कराई।
विशिष्ट अतिथि डाॅ. जयदीप मल्होत्रा, डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा, डाॅ. अरूण तिवारी, डाॅ. मधुसूदन अग्रवाल, डाॅ. अनुज ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और साथ ही क्लब के साथ जुड़े खुद के संस्मरणों को साझा किया।