आगरालीक्स… आगरा में लायंस क्लब स्कूलों के लिए काम कर रही है, लायंस क्लब प्रयास ने मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर कमला नगर के लिए वाटर कूलर डोनेट किया है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर सीपी सिंघल ने वॉटर कूलर का अनावरण करते हुए कहा कि आगरा में गर्मी में तापमान काफी बढ़ जाता है। शरीर में पानी की कमी डीहाइड्रेशन सहित कई समस्या पैदा कर सकती है। अशु मित्तल ने बताया कि स्कूल में एक यूनिट में तो वॉटर कूलर की व्यवस्था थी लेकिन दूसरी यूनिट में वॉटर कूलर की व्यवस्था न होने से वहां के बच्चों को भीषण गर्मी में भी ठंडा पानी नहीं मिल पाता था। उन्हीं बच्चों के लिए लॉयन्स क्लब पर्यास की ओर से एक छोटी सी मदद और प्रयास है। स्कूल के प्रधानाचार्य व स्टॉफ के लोगों के इसके लिए लॉयन्स क्लब प्रयास के सदस्यों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
इस मौके पर लॉयन्स क्लब प्रयास की सचिव दीपाली खेत्रपाल, कोषाध्यक्ष संजय गोयल, आशू मित्तल, नीतू खन्ना, विनीत खन्ना आदि मौजूद थे।
Leave a comment