अलीगढ़लीक्स… अलीगढ़ के करसुआ, लोधा व छेरत जवां में शराब पीने से 11 मौतों के बाद हुई बड़ी कार्यवाही। शराब की पांच दुकानें सील की गई हें। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच होने तक के लिए जिले में देशी शराब की सभी दुकने बंद करा दी गई हैं।
विदित है कि अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के गांव करसुआ, थाना जवां के छेरत में शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इन लोगों ने कल ठेके से शराब खरीदी थी और रात को उसका सेवन किया, जिसके बाद इन लोगों की हालत बिगड़ने लगी, इस दौरान 11 लोगों की मौत हो गई और बाकी लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से या शराब ली गई थी उस ठेके को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया, इस मामले पर गांव वासियों ने उस ठेके पर कार्यवाही करने की मांग को करते हुए हंगामा काटा। शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनकी गंभीर हालत है उनका इलाज जारी है।