Socking: Attempt to derail Kalindi Express in Kanpur, cylinder filled
Liquor shops closed on Sunday in Agra#agranews
आगरालीक्स…(13 August 2021 Agra News) आगरा में कल रात 10 बजे के बाद न तो शराब मिलेगी और न बियर…
आगरा में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर ये है कि शनिवार रात 10 बजे के बाद उन्हें न तो शराब मिलेगी और न ही बियर. इसका कारण 15 अगस्त है. रविवार को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस होने के कारण ड्राई डे रहेगा. प्रदेश में रात दस बजे के बाद सुबह 6 बजे तक कोरोना के कारण पाबंदी है जिसके कारण शनिवार रात 10 बजे से ही सभी दुकानें बंद हो जाती हैं. ऐसे में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक शराब नहीं मिलेगी.
शराब बिक्री पर नहीं है कोई पाबंदी
बता दें कि प्रदेश में सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार अभी तक सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक ही बाजार खोले जा रहे थे. शनिवार और रविवार को बाजार खोलने पर पाबंदी थी लेकिन इसके बावजूद शराब की बिक्री पर कोई पाबंदी नहीं है. शराब व बियर सप्ताह में सातों दिन बिक्री के लिए उपलब्ध रहती है. इनकी दुकानें खुली रहती है. लेकिन अब प्रदेश सरकार ने शनिवार की पाबंदी समाप्त कर दी है. इस हिसाब से आगरा में बाजार सोमवार से शनिवार तक खुलेंगे लेकिन शराब, मेडिकल, डेयरी और बेकरी की दुकानें सातों दिन खुली रहेंगी.