Socking: Attempt to derail Kalindi Express in Kanpur, cylinder filled
Taj Mahal will open in Agra on weekend for the first time after April 15#agranews
आगरालीक्स…(13 August 2021 Agra News) आगरा में 15 अप्रैल के बाद पहली बार वीकेंड पर खुलेगा ताजमहल. ताजमहल देखने जा रहे हैं तो जानें क्या है टाइमिंग और क्या हैं नियम
आगरा में ताजमहल 15 अप्रैल के बाद पहली बार वीकेंड पर खोला जाएगा. प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार को बाजार खोलने के साथ ताजमहल को भी पर्यटकों के लिए खोलने की अनुमति दे दी गई है. ऐसे में शनिवार को करीब 121 दिन बाद ताजमहल पर्यटकों के लिए खुलेगा. हालांकि रविवार को प्रदेश सरकार द्वारा बंदी जारी रहेगी जिसके कारण अभी रविवार को ताजमहल सहित अन्य स्मारक नहीं खोले जाएंगे. ताजमहल सुबह सूर्योदय के साथ खुल जाता है और शाम को सूर्यास्त तक खुला रहता है. हर पर्यटक को तीन घंटे ही ताजमहल परिसर में रहने की अनुमति है. इसके अलावा अभी आनलाइन टिकट ही पर्यटकों के लिए है.
16 जून को खोले गए थे स्मारक
बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण 15 अप्रैल को ताजमहल सहित आगरा फोर्ट, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी सहित सभी स्मारकों को बंद कर दिया गया था. इसके करीब दो महीने बाद जब कोरोना के केस कम होने लगे तब 16 जून से ताजमहल सहित सभी स्मारक पर्यटकों के लिए खोल दिए गए. हालांकि प्रदेश सरकार ने फिर भी शनिवार और रविवार को दो दिन की साप्ताहिक बंदी जारी की हुई थी. जिसके कारण ताजमहल सप्ताह में चार दिन सोमवार से गुरुवार तक को ही खोला जा रहा था. शुक्रवार को ताजमहल का खुद का अवकाश होने के कारण बंद रखा जाता था.
टूरिज्म इंडस्ट्री को मिलेगी राहत
शनिवार को ताजमहल खुलने के कारण टूरिज्म इंडस्ट्री को काफी राहत मिलेगी. इसका कारण ये है कि अधिकतर लोग वीकेंड पर ही ताजमहल घूमने के लिए आया करते हैं. हालांकि पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि जब तक वीकेंड में रविवार को भी स्मारक नहीं खोले जाते और विदेशी पर्यटकों का आवागमन शुरू नहीं हो जाता तब तक टूरिज्म इंडस्ट्री का भला नहीं हो सकता. आगरा में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के रमेश बाधवा का कहना है कि शनिवार को ताजमहल सहित सभी स्मारक खोलने का निर्णय सही है. हालांकि अगर रविवार को भी स्मारकों को खोलने की अनुमति मिली होती तो सोने पर सुहागा होता. इससे वीकेंड पर आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ती. फिर भी सरकार का अच्छा निर्णय है.