आगरालीक्स… आगरा में लॉक डाउन 4 में पहले ही दिन सख्ती कर दी है, पास धारकों से पूछताछ की जा रही है, फोटो लेकर बाइक और कार के तीन हजार से 5000 रुपये तक के चालान किए जा रहे हैं।
आगरा में कोरोना के 807 केस हैं, यूपी में आगरा सहित कोरोना के ज्यादा केस वाले जिलों को रेड जोन में रखा गया है। यहां और सख्ती बढाई गई है, जिससे कोरोना के संक्रमण पर ब्रेक लग सके। पहले ही दिन पुलिस ने सख्ती कर दी, सडकों पर बाइक और कार से जा रहे लोगों की चेकिंग की, पास धारकों से पूछताछ की गई। बाइक और कार का मोबाइल से फोटो खींचा और चालान कर दिया। चालान भी तीन हजार रुपये से लेकर 5800 रुपये तक के किए जा रहे हैं।
कॉलोनी बस्तियों में से ज्यादा बाहर निकलने वालों पर सख्ती
पुलिस द्वारा कॉलोनियों और बस्ती की जगह सडकों पर निकलने वालो लोगों पर सख्ती कर दी है, हर व्यक्ति से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों से लेकर डयूटी के लिए घर से बाहर निकले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। कुछ के चालान भी काट दिए गए हैं।
हॉट स्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन से नजर
आगरा में 44 हॉट स्पॉट हैं, ये वे क्षेत्र हैं जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन हॉट स्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया है, किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, आवश्यक कार्य के लिए भी पुलिस मदद करेगी, पर बाहर नहीं निकल सकते हैं। यहां ड्रोन से नजर रखी जा रही है।