आगरालीक्स…मथुरा लोकसभा सीट से बसपा ने बदला प्रत्याशी. कमलकांत उपमन्यु की जगह अब इन्हें बनाया प्रत्याशी…
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी घोषित कर रही हैं. आगरा मंडल के मथुरा लोकसभा सीट से भी भाजपा ने हेमा मालिनी, कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह और बसपा ने कमलकांत उपमन्यु को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है, लेकिन आज बसपा ने अपने प्रत्याशी को इस सीट से बदल दिया है.
सुरेश सिंह को बनाया प्रत्याशी
बहुजन समाज पार्टी की ओर से मथुरा में अब सुरेश सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है. कमलकांत उपमन्यु की जगह सुरेश सिंह के नाम पर मुहर लगा दी गई है. 23 मार्च को बसपा ने कमलकांत को लोकसभा प्रत्याशी बनाया था लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने अपना निर्णय बदल दिया और 62 वर्षीय स्कूल संचालक सुरेश सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
जानें कौन हैं सुरेश सिंह
बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह स्कूल संचालक है. यह विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष भी रहे हैं. इसके अलावा आरएसएन के कार्यकर्ता भी रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मथुरा में 26 अप्रैल को दूसरे फेज में मतदान होना है.