आगरालीक्स…आगरा में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट का पल—पल का अपडेट. देखें सिर्फ agraleaks.com पर. 4 जून को सुबह से होंगे लाइव….आप कहीं भी हों, आगरालीक्स का अपडेट आपके मोबाइल पर आपके साथ होगा….
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कल यानी 4 जून को घोषित किए जाएंगे. इसके साथ ही आंध्रप्रदेश और ओडिशा में हुए विधानसभा में चुनावों के परिणाम भी आएंगे. आगरा मंडल की सभी सीटों आगरा सुरक्षित, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी के साथ ही अलीगढ़ मंडल की तीनों सीटों हाथरस, अलीगढ़ और एटा का सबसे पहले अपडेट आगरालीक्स पर पोस्ट किया जाएगा. वहीं प्रदेश की सभी 80 सीटों के साथ देश में एनडीए और इंडी गठबंधन को कितनी सीटें मिलीं, कौन कहां से जीता, किसकी हार हुई, इन सबका पूरा अपडेट दिया जाएगा.
ऐसे में 4 जून यानी मंगलवार को दिनभर आप जहां भी रहें, अपने मोबाइल पर आगरालीक्स के व्हाट्स ग्रुप्स, फेसबुक पेज, ट्विटर एकाउंट पर नजर रखें. इसके अलावा आगरालीक्स डॉट कॉम पर भी विजिट करें. कुछ ही सेकेंड में आप लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनावों के रुझान और नतीजे जान सकेंगे.