आगरालीक्स…हर—हर गंगे, हर—हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा महाकुंभ. वसंत पंचमी पर अमृत स्नान को पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़. विदेशी भी हुए शामिल…देखें फोटोज
हर—हर गंगे और हर—हर महादेव के जयकारे आज प्रयागराज महाकुंभ में सुबह से गूंज रहे हैं. वसंत पंचमी पर अमृत स्नान को पहुंचे करोड़ों लोगों ने स्नान किया. गंगा—यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पावन संगम में आस्था और श्रद्धा से ओतप्रोत साधु संत, श्रद्धालुओं, कलप्वासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान अब एक नए शिखर पर पहुंच गया है. इसी क्रम में वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर महाकुंभ में अब तक स्नानार्थियों की संख्या ने 35 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. हाल ये है कि वसंत पंचमी पर सोमवार सुबह 8 बजे तक ही 62 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर लिया था.
दुनियाभर के श्रद्धालु पहुंचे
वसंत पंचमी पर महाकुंंभ में भारत के हर राज्य और हर जाति के लोगों ने एक साथ संगम में अमृत स्नान किया है. इसके साथ दुनियाभर के कई देशों के श्रद्धालु भी महाकुंभ में पहुंंचे हैं. अमृत स्नान पर महाकुंभ नगर में एकता का महाकुंभ नजर आया.