Saturday , 15 March 2025
Home कुंभ 2025 Mahakumbh 2025: Tent city will be the best option to stay in Mahakumbh. IRCTC and UPSTDC are providing excellent options of luxury facilities
कुंभ 2025

Mahakumbh 2025: Tent city will be the best option to stay in Mahakumbh. IRCTC and UPSTDC are providing excellent options of luxury facilities

आगरालीक्स…प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे हैं तो ठहरने के लिए बेस्ट आप्शन होंगे टेंट सिटी. IRCTC और UPSTDC दे रहा लग्जरी सुविधाओं के बेहतरीन विकल्प…जानें किराया और सुविधाएं

12 साल बाद प्रयागराज में 13 जवरी से 26 जनवरी 2025 के बीच महाकुंभ मेला का आयोजन होने जा रहा है. यह दुनिया के सबसे बड़े और भव्य धार्मिक आयोजनों में से एक है. अगर आप भी महाकुंभ में शामिल होने का सपना देख रहे हैं और ठहरने की चिंता कर रहे हैं तो आपके लिए बेस्ट आप्शन लेकर आया है आईआरसीटीसी और यूपीएसटीडीसी. जिन्होंने खास इंजाम किए हैं जो आपकी यात्रा को आरामदायक और यादगार बनाएंगे.

आईआरसीटीसी टेंट सिटी के विकल्प
आईआरसीटीसी महाकुंभ ग्राम और एक आधुनिक टेंट सिटी बना रहा है. यहां लोगों के लिए चार प्रकार के टेंट विकल्प मौजूद होंगे.?

  1. डीलक्स टेंट
  2. प्रीमियम टेंट
  3. डीलक्स आन रॉयल बाथ
  4. प्रीमियम आन रॉयल बाथ

जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं
आईआरसीटीसी की इन टेंट्स में लोगों को आधुनिक सुविधाएं, आरामदायक बेड और शानदार सेवाएं दी जाएंगी. खासकर रॉयल बाथ वाले टेंट्स में शाही स्नान के लिए अतिरिक्त व्यवस्था होगी,जिससे इनकी कीमत में वृद्धि हो सकती है. बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या कस्टमर सेवा के जरिए व्हाट्सअप या टोल फ्री नंबर पर भी जानकारी ले सकते हैं.

किराए और सुविधाएं
यहां ठहरने की कीमतें आपकी पसंद के टेंट और तारीखों पर निर्भ करेंगी. शाही स्नान के दिनों में लग्जरी टेंट्स का किराया 16,100 रुपये तक जा सकता है, जबकि सिंगल आक्यूपेंसी की शुरुआत 10,500 से होती है. डबल आॅक्यूपेंसी के लिए 12,000 से 30,000 तक और अतिरिक्त बिस्तर के लिए 4,200 से 10,500 तक का भुगतान करना पड़ सकता है. यहां बुफे स्टाइल में स्वादिष्ट भोजन, मेडिकल सुविधाएं, बैटरी आपरेटेड व्हीकल ओर शटल सर्विस भी उपलब्ध होगी. साथ ही योग क्लासेस, आध्यात्मिक चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्पा जैसी सुविधाएं भी मेहमानों को मिलेंगी.

यूपीएसटीडीसी की स्विट टेंट सिटी
उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन भी सेक्टर 20 में 2000 से अधिक स्विस कॉटेज स्टाइल टेंट्स स्थापित कर रहा है. ये टेंट्स वाईफाई, एसी और फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस होंगे. यहां प्रतिदिन ठहरने का खर्च 1500 से 35 हजार के बीच होगा जिसमें विला टेंट, महाराजा टेंट और डीलक्स ब्लॉक शामिल हैं. यह टेंट सिटी एक जनवरी से 5 मार्च 2025 तक संचालित होगी.

Related Articles

कुंभ 2025

Mahakumbh: In 45 days of Maha Kumbh, the boatman family earned 30 crores rupees. CM Yogi also praised them

आगरालीक्स…महाकुंभ के 45 दिनों में नाविक परिवार ने कमाए 30 करोड़ रुपये....

कुंभ 2025

Mahakumbh: Sangam water will be sent to every district of UP including Agra…#agranews

आगरालीक्स…अब कुंभ न जा पाने वाले भी कर सकेंगे संगम के जल...

कुंभ 2025

Know when and where the next Kumbh will take place. Preparations to make it grand start from now

आगरालीक्स…जानिए अगला कुंभ कब और कहां होगा. अभी से इसे भव्य बनाने...

कुंभ 2025

Mahakumbh 2025: 66 crore people took bath in Sangam in 45 days…this number is double the population of America…

आगरालीक्स…कुंभ का आखिरी स्नान आज महाशिवरात्रि पर संपन्न. सबसे बड़े सनातम समागम...

error: Content is protected !!