लखनऊलीक्स(22nd September 2021 )… प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि को दी गई भू समाधि. अंतिम दर्शनों को उमड़ा जन सैलाब. स्कूल—कॉलेज सब बंद.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को उनके बाघम्बरी मठ में ही भू समाधि दे दी गई। उनकी अंतिम क्रिया महंत बलवीर गिरि ने की। समाधि से पूर्व महंत गिरि के पार्थिव शरीर को प्रयागराज के विभिन्न मार्गों से घुमाते हुए संगम में गंगा स्नान कराया गया। वहां से उनकी शवयात्रा लेटे हुए हनुमान मंदिर ले जाया गया। महंत नरेंद्र गिरि इसी मंदिर के महंत थे और वह हर रोज एक बार मठ से मंदिर दर्शन करने जाते थे।
अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़
महंत जी के अंतिम दर्शन को कल से ही लोगों का तांता लगा हुआ था। आज भीड़ के मद्देनजर प्रयागराज के शहरी क्षेत्र के 12वीं तक के सभी स्कूल कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि महंत जी की मौत की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई
महंत नरेंद्र गिरि के शव का आज प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में पांच डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट बंद लिफाफे में सीएम को भेजी जाएगी। प्रारंभिक जानकारी में मौत का कारण फांसी ही बताया गया है। उनका विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।

अभी सुलझी नहीं मौत की गुत्थी
महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। लेटे हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक अमर गिरि, पवन महाराज और स्वामी आनंद गिरि समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 18 सदस्यीय एसआईटी से जांच कराई जा रही है।