अलीगढ़लीक्स… अलीगढ़ में बड़ा हादसा। सांकरा गंगाघाट पर दशहरा पर स्नान करने आए पांच युवक डूबे। दो की मौत। राहत एवं बचाव अभियान जारी।
बदायूं से आए थे 30 लोग गंगा स्नान को
अलीगढ़ के दादों के सांकरा गंगाघाट पर दशहरा पर स्नान करने के लिए बदायूं के गांव जरीफ नगर के करीब 30 लोग गंगा स्नान के लिए आए थे।
एक को बचाने में एक के बाद एक पांच डूबे
सभी युवक गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी एक युवक डूबने लगा, जिसे बचाने के प्रयास में एक बाद एक पांच लोग गंगा में डूब गए। शोरगुल होने पर मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दो युवकों को गंभीर हालत में गंगा से निकाल लिया। कुछ घंटों की मदद के बाद दो युवकों के शव बाहर निकाले गए। एक युवक अभी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है।
मरने वाले युवकों की शिनाख्त
गंगा में डूबकर मरने वाले युवकों की शिनाख्त 25 वर्षीय प्रमोद पुत्र मीर सिंह और 22 वर्षीय हरी सिंह पुत्र बाबूराम निवासीगण तिराई सिराई थाना जरीफ नगर जिला बदायूं के रूप में हुई है।
गंगा में डूबे दोनों युवकों की हालत गंभीर
अलीगढ़ गंगा में डूबे दोनों युवकों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हे दादों सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ जिला मलखान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया है।