Mall & Restaurant open from 21st June in Agra #agranews
आगरालीक्स..(Agra News 20th June). आगरा में 24 घंटे बाद मॉल और रेस्टोरेंट गुलजार हो जाएंगे, रेस्टोरेंट में पार्टी होगी तो मॉल में मस्ती, पढे क्या हैं नए नियम।
मॉल, रेस्टोरेंट 50 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे
अनलॉक 3 में 21 जून से मॉल और रेस्टोरेंट को खोलने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। लेकिन 50 फीसद क्षमता के साथ मॉल और रेस्टोरेंट खोले जा सकेंगे, थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर सैनेटाइजेशन करना होगा। साथ ही कोविड सम्मत व्यवहार अपनाना होगा, इसमें मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा।
जिम, स्वीमिंग पूल और सिनेमा हॉल के लिए भी आदेश
अनलॉक 3 में जिम, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल और स्टेडियम बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। अभी इन्हें नहीं खोला गया है, इनसे संक्रमण तेजी से फैल सकता है और कोविड सम्मत व्यवहार में समस्या आ सकती है। इसलिए जिम के साथ ही सिनेमा हॉल भी अभी बंद रहेंगे।
सुबह सात से रात नौ बजे तक खुलेंगे बाजार
अनलॉक 3 में आगरा सहित यूपी में सुबह सात से रात नौ बजे तक बाजार खोलने के आदेश जारी किए गए हैं, अभी बाजार सुबह सात से रात सात बजे तक ही खुल रहे थे। इससे कारोबारियों को परेशानी हो रही थी, अधिकांश लोग रात में ही बाजार में आते हैं, इससे बिक्री कम हो रही थी।
शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी रहेगी जारी
इस सबके बीच कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। शनिवार और रविवार को दो दिन की साप्ताहिक बंदी रहेगी और इसका सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा।