आगरालीक्स…(Agra News 28th November) आगरा में रेस्टोरेंट व्यवसायी की बेटी का अश्लील वीडियो मंगेतर को भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया। युवती का दूसरी युवती के साथ जोड़कर फोटो बना लिया, आरोपी अरेस्ट।
आगरा की एक डिग्री कॉलेज की छात्रा को डौकी निवासी सचिन धाकरे परेशान करता था, आरोप है कि उसने युवती का अपने मोबाइल से फोटो खींच लिया। युवती के फोटो को एक अन्य युवती के फोटो के साथ जोड़कर अश्लील फोटो बना लिया और युवती पर दोस्ती का दबाव बनाने लगा युवती ने दोस्ती नहीं की तो सोशल मीडिया पर युवती का फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा।

युवती का वीडियो बनाया और मंगेतर को भेज दिया
आरोप है कि युवती के अश्लील फोटो को डिलीट करने के लिए सचिन ने युवती को बुलाया, उसे अपनी कार में बिठाने के बाद फोटो को डिलीट करने के लिए हीरे की अंगूठी और सोने की चेन ले दी, तमंचा दिखाकर सचिन ने युवती से अपने बारे में मामाफिक बुलवा लिया, इसका वीडियो बना लिया। युवती के कपड़े फाड़ दिए, गलत हरकत की कोशिश की लेकिन युवती किसी तरह से बचकर चली आई। इसी बीच युवती का दिल्ली में रिश्ता हो गया, आरोप है कि सचिन ने एक लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं दिए तो वीडियो युवती के मंगेतर के पास भेज दिया।
पुलिस ने किया अरेस्ट
थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक ओम हरि वाजपेयी ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकमा दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है, रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।