आगरालीक्स.. आगरा में कार की टक्कर से एक युवक उछल कर रेलिंग पर लटक गया। कार चालक को स्थानीय लोगों ने पकड लिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में 25 अक्टूबर की रात को भगवान टाकीज चौराहे पर कार जा रही थी, एमजी रोड से भगवान टाकीज चौराहे की तरफ टर्न करने पर कार की चपेट में दो लोग आ गए। टक्कर लगने पर शहजादी मंडी निवासी 22 साल का प्रताप सिंह उछल कर रेलिंग पर लटक गया ।जबकि शीतला गली निवासी 55 साल के राजकुमार घायल हो गए। कार चालक नितिन भागने लगा, उसे स्थानीय लोगों ने पकड लिया, दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दयालबाग निवासी नितिन एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं।