आगरालीक्स.. आगरा में दर्दनाक हादसा, बारिश के बाद तलाब में गिरे सात साल के बच्चे को बचाने में युवक डूब गया, बच्चे की जान बच गई लेकिन युवक की मौत हो गई। बारिश से आगरा में पांच मौत हो चुकी हैं, दुकानों और घरों में पानी भरा हुआ है। इससे कोहराम मचा हुआ है।
शुक्रवार को थाना बरहन के गांव गढ़ी बाजना में बारिश से तालाब भर गया, यहां तालाब के किनारे बच्चे खेल रहे थे, एक सात साल का बच्चा तालाब में गिर गया। बच्चे को डूबता देख तालाब के पास खडा युवक बबलू दौड कर पहुंच गया। अपनी तौलिया बच्चे के साथ में पकडा दी और उसे बाहर खींच लिया, बच्चा बाहर निकल आया लेकिन युवक का पैर फिसल गया। वह तालाब में डूब गया, तालाब के किनारे छोटे बच्चे थे, वे बबलू को बचा नहीं सके और मौत हो गई।
बारिश की तबाही से 5 की हो चुकी है मौत
रात भर हुई बारिश से आगरा के मलपुरा में धनौली के अजीजपुर गांव में संजय का मकान ढह गया, मलबे में चार साल की बेटी डॉली के साथ परिवार के पांच सदस्य दब गए, उन्हें बाहर निकाल लिया गया, डॉली को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया गया लेकिन जान नहीं बच सकी। एत्मादपुर के नगला काले में 48 साल के लक्ष्मण खेत पर सो रहे थे, रात में हुई बारिश से मिटटी की दीवार लक्ष्मण सिंह पर भरभरा कर गिर गई। हादसे में लक्ष्मण सिंह की मौत हो गई है। एत्मादपुर के बरहन रोड स्थित गांव गढी महासिंह के पास केसरी कोल्ड के पास गहरे गड्ढे में डूबने से गांव रसूलपुर निवासी22 बर्षीय नितिन पुत्र प्रमोद व रामकोशल पुत्र शंकरलाल की मौत।
फाइल फोटो