आगरालीक्स.. आगरा में कारोबारी पिता ने अपने बेटे और दोस्तों पर मुकदमा दर्ज कराया है, कारोबारी का बेटा पढाई कर रहा है, वह अपने दोस्तों के साथ घर से लाखों का कैश लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने कारोबारी के बेटे और उसके दोस्त को चंडीगढ से अरेस्ट कर लिया, कारोबारी ने अपने बेटे की पैरवी करने से भी इन्कार कर दिया है, उसका तीसरा साथी कैश लेकर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
आगरा के एत्माउदृदौला चंदन नगर में प्रोपर्टी डीलर व आलू का व्यापार करने वाले रघुवीर सिंह अपने बेटे अनुज जादौन, पत्नी और बेटी के साथ रहे रहे हैं। अनुज जादौन हरियाणा से पॉलीटेक्टिक कर रहा है। बेटी की शादी के लिए उन्होंने 12 लाख रुपये कैश इकटठा किया था। 15 जुलाई को रघुवीर सिंह घर से बाहर गए थे, उनकी पत्नी भी घर से बाहर चली गईं। अनुज घर पर अकेला था, उसने अपने दोस्त विशाल सिकरवार और गोपाल गौतम को भी बुला लिया। थोडी देर बाद रघुवीर सिंह की पत्नी घर पर पहुंची तो अनुज गायब था, उसके मोबाइल पर फोन किया गया तो स्विच आॅफ आया। अलमारी का ताला टूटा हुआ था और कैश गायब था। उन्होंने अनुज और उसके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
मौज मस्ती में उडाए 2 50 लाख, चंडीगढ से किया अरेस्ट
पुलिस तीनों की छानबीन में जुट गई, गुरुवार को पुलिस ने अनुज और उसके दोस्त विशाल को चंडीगढ से अरेस्ट कर लिया। उनका तीसरा दोस्त गौपाल गौतम छह लाख रुपये लेकर फरार हो गया है, पुलिस उसकी छानबीन में जुटी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अनुज अपने दोस्तों के साथ 12 लाख रुपये घर से कैश चोरी करने के बाद दिल्ली पहुंचा, वहां होटल में ठहरे और मौज मस्ती की। इसके बाद हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में घूमे, वहां से चंडीगढ पहुंच गए। मौज मस्ती में उन्होंने 2 50 लाख रुपये खर्च कर दिए, पुलिस ने अनुज और विशाल से तीन लाख रुपये जब्त किए हैं। छह लाख रुपये लेकर गोपाल फरार हो गया है।
पैरवी नहीं करेंगे पिता
रघुवीर सिंह अपने बेटे को पॉलीटेक्निक करा रहे थे, इसके बाद भी उसने चोरी की। इससे रघुवीर सिंह उसे सबक सिखाना चाहते हैं। पुलिस ने अनुज और विशाल को जेल भेज दिया, रघुवीर सिंह उसकी जमानत के लिए पैरवी भी नहीं करेंगे।
फाइल फोटो