आगरालीक्स ..आगरा में बारिश के बाद जलभराव और गंदगी से हालत बिगड गए हैं। इसे देखते हुए आगरा में 28 जुलाई को कक्षा 12 वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। एडीएम सिटी केपी सिंह द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

आगरा में बुधवार रात दो बजे से बारिश हो रही है, इससे शहर से लेकर देहात तक बाढ के हालात बन गए हैं। शुक्रवार दोपहर में बादल छट गए लेकिन जगह जगह जलभराव है और गंदगी के ढेर हैं। कई जगह सडक धंस गई है। इसे देखते हुए एडीएम सिटी केपी सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि 28 जुलाई को भी आगरा के 12 वीं तक के सभी कान्वेंट और परिषदीय स्कूल बंद रहेंगे। आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
178 एमएम हो चुकी है बारिश
आगरा में बुधवार रात दो बजे से बारिश हो रही है, गुरुवार सुबह छह बजे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद बूंदाबांदी होने लगी, दोपहर में कुछ देर के लिए मौसम खुला, इसके बाद गुरुवार रात से दोबारा बारिश होने लगी है। शुक्रवार सुबह से तेज बारिश होने लगी है। गुरुवार को 135 एमएम बारिश हुई है। शुक्रवार को बारिश तेज है, इससे सडकों और कॉलोनी में जलभराव होने लगा है। शुक्रवार सुबह आठ बजे तक आईएमडी के अनुसार 63 एमएम बारिश हुई है। इस तरह आगरा में 48 घंटे में 178 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
बिगड रहे हालात
आगरा में कुछ देर के लिए ही तेज बारिश हुई है, इसके बाद लगातार बारिश होती रही। बारिश लगातार होने पर ड्रेनेज सिस्टम सही होने से जलभराव नहीं होता है। बारिश में सूरसदन में जलभराव हो गया, यहां ड्रेनेज के लिए सूरसदन से पालीवाल पार्क तक ड्रेनेज पाइप लाइन डाली गई थी। यह शुरू नहीं हो सकी। इसके चलते सूरसदन से पानी निकासी का साधन नहीं है, सूरसदन की सडक से लिंक रोड नीचे हैं, इससे चर्च रोड पर जलराव हो जाता है। बेसमेंट में मार्केट बने हुए हैं, इन मार्केट में जलभराव होने से हालात बिगड जाते हैं। प्रोफेसर कॉलोनी में जलभराव हो गया। यह सिस्टम क्यों नहीं शुरू किया गया, कौन इसका जिम्मेदार है।