आगरालीक्स…आगरा में कोरोना काल में डीईआई को भी लगे हैं बड़े झटके. कई प्रोफेसर का हो चुका है निधन. कई कोरोना की चपेट में.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है और कई इस बीमारी के कारण अपनी जान तक गंवा चुके हैं. आगरा के दयालबाग शिक्षण संस्थान को भी इस कोरोनाकाल में कई बड़े झटके लग चुके हैं. डीईआई के कई कर्मचारी और प्रोफेसर कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. दयालबाग के कुछ प्रोफेसर का पिछले दिनों ही निधन हो चुका है. इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर रजत सेठिया, प्रो. जेएन श्रीवास्तव, प्रो खिमानी, प्रो. केएच राज और प्रो. गुरुप्यारी सत्संगी शामिल हैं. हालांकि इनका निधन किस कारण हुआ इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन कोरोना महामारी का असर डीईआई पर भी देखा गया है. इधर कई प्रोफेसर के निधन से डीईआई के स्टूडेंट्स भी मासूम है.