आगरालीक्स.. आगरा में गेंदा, गेंदा फूल हो गया है, रिकॉर्ड 125 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है, कालोनियों में गेंदा फूल बेचने वाले दिखाई नहीं दे रहे हैं।
आगरा में दीपावली पर गेंदा के फूल के रेट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। गेंदा के फूल 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिकता था, शनिवार को दीपावली पर गेंदा के फूल का रेट 125 से 150 रुपये प्रति किलो तक है। इस बार कालोनियों में भी गेंदा के फूल बेचने वाले दिखाई नहीं दे रहे हैं, भगवान टाकीज, दयालबाग, कमला नगर, राम बाग, सिकंदरा में सडक किनारे गेंदा के फूल के रेट जानने के बाद लोग एक किलो गेंदा के फूल ही खरीद कर ले जा रहे हैं।