आगरालीक्स..(Agra News 23rd July) आगरा में कोरोना के सक्रिय केस 27 रह गए हैं, शुक्रवार रात से दो दिन के लिए बाजार बंद हो जाते हैं, क्या है नियम और क्या हो सकता है बदलाव, कर लें शापिंग।
आगरा में शुक्रवार रात 10 बजे से दो दिन के लिए बाजार बंद किए जा रहे हैं, शनिवार और रविवार को दो दिन की साप्ताहिक बंदी में बाजार बंद रहते हैं। ऐसे में आज रात 10 बजे से बाजार बंद हो जाएंगे।
सक्रिय केस हुए 27, साप्ताहिक बंदी समाप्त करने की मांग
आगरा में अब कोरोना के केस कम हो गए हैं, दो से तीन दिन में एक भी कोरोना का नया केस नहीं मिल रहा है। अब 27 सक्रिय केस हैं। ऐसे में कारोबारी साप्ताहिक बंदी को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं, जिससे वीकएंड पर बाजार खुल सकें।
वीकएंड पर बाजार खुलने से कारोबार में आएगा उछाल
वीकएंड पर शनिवार और रविवार को बाजार बंद हैं, इन दो दिनों में लोगों की छुटटी रहती है। ऐसे में सबसे ज्यादा खरीदारी भी शनिवार और रविवार को ही होती है। मगर, इन दोनों दिनों में बाजार बंद रहते हैं, इससे बाजार में भी उछाल नहीं आ रहा है और व्यापारी परेशान हैं। वहीं, लोग भी वीकएंड पर परिवार के साथ फैमिली शापिंग नहीं कर पा रहे हैं।