Friday , 18 April 2025
Home टॉप न्यूज़ Markets will open from tomorrow till 9 pm, here the movement of the customers will be seen#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Markets will open from tomorrow till 9 pm, here the movement of the customers will be seen#agranews

आगरालीक्स…(20 June 2021 Agra News) आगरा में कल से बदला—बदला नजारा दिखेगा. रेस्टोरेंट्स में खाना खाते और मॉल्स में शॉपिंग करते दिखेंगे लोग. इन बाजारों में दिखेगी रौनक, इनका रखना होगा ध्यान, क्योंकि

देर से खुलेंगे बाजार तो बढ़ेगी चहलकदमी
आगरा कल से अनलॉक हो रहा है. सुबह से खुले बाजार रात 9 बजे खोले जा सकेंगे. रेस्टोंट्स और मॉल्स भी कल से ओपन हो रहे हैं. हालांकि अभी 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ इनको खोला जा रहा है लेकिन सरकार के इस निर्णय से रेस्टोरेंट संचालक और मॉल्स संचालकों में खुशी है, क्योंकि दो महीने से अधिक समय से इनके प्रतिष्ठान बंद थे. रेस्टोरेंट्स में केवल होम डिलीवरी की ही अनुमति दी जा रही थी लेकिन अब कल से यहां लोग खानाभी खा सकेंगे. यही कारण है कि कल से आगरा में नजारा बदला—बदला सा दिखाई देगा. मार्केट 9 बजे तक ओपन होंगे तो इनमें चहलकदमी भी दिखाई देगी. अक्सर फैमिली के लोग शाम होने के बाद ही बारात में घूमने, खरीदारी करने और खाना खाने आदि जाते हैं, ऐसे में शहर के कई इलाके कल गुलजार दिखाई दे सकते हैं.

इन बाजारों में दिखेगी रौनक
शहर में कल से रात तक बाजार खुलेंगे तो कई बाजार ऐसे हैं जहां रौनक दिखाई देगी. इनमें न्यू आगरा, संजय प्लेस, भगवान टाकीज, कमला नगर, बल्केश्वर, राजा की मंडी, सदर, सिंधी बाजार, शाहगंज, बोदला, सिकंदरा, खंदारी, ताजगंज, रावतपाड़ा आदि हैं. बता दें कि आगरा के ये ऐसे बाजार हैं जहां लोग शाम होने के बाद ही अधिकतर निकलते हैं और इन बाजारों में रौनक सबसे ज्यादा दिखाई देती है.

कोरोना की तीसरी लहर की है चेतावनी, इनका रखना होगा ध्यान
बता दें कि देश में हेल्थ डिपार्टमेंट, एम्स के डायरेक्टर और खुद प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कोरोना की तीसरी लहर आने के संकेत दिए हैं. एक्स के डायरेक्टर ने तो चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अनलॉक में लोगों ने लापरवाही बरती तो ये उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है क्योंकि अगले डेढ़ से दो महीने के अंदर देश में कोरोना की तीसरी लहर का असर दिखाई दे सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अनलॉक में लापरवाही न बरतें और जितना हो सके उतना नियमों का पालन जरूरी करें.

रेस्टोरेंट्स और मॉल्स को लेकर ये हैं नियम
रेस्टोरेंट, होटल के अंदर स्थित रेस्टोरेंट एवं ईटिंग प्वाइंट्स पर सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक कोविड कंटेनमेंट जोन को छोड़कर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी. रेस्टोरेंट एवं ईटिंग प्वाइंट्स के गेट पर पल्स आक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनेटाइजर के साथ कोविड हेल्पडेस्क स्थापित की जाएगी. इसके अलावा आल्टरनेट कुर्सियों पर बैठने की व्यवस्था की जाएगी. बीच की खाली कुर्सियों पर न बैठने के लिए क्रॉस अथवा डू नॉट सिट मार्किंग की जाएगी. यही व्यवस्था मॉल्स में भ्राी होगी. यहां भी लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क के एंट्री नहीं होने दी जाएगी.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Deputy CM & other Minister in Agra today, Former CM Akhilesh Yadav tomorrow in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में आज डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री...

बिगलीक्स

Agra News : Teacher send obscene massage to woman#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में शिक्षक ने युवती को भेजे अश्लील...

बिगलीक्स

Agra News : Child vaccination available in Health Center#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में अपने बच्चों को कहां लगवा सकते...

बिगलीक्स

Agra News : Bhawana estate Mall shopkeepers opposes liquor shop#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में भावना एस्टेट मॉल में शराब की दुकान...

error: Content is protected !!