आगरालीक्स…आगरा में इस जगह पर बिना मास्क के पकड़े जाने पर देना होगा 100 रुपये जुर्माना…कई और सख्तियां लागू…
कोरोना के केसेस लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर सख्तियां भी की जा रही हैं. आगरा रेलवे मंडल ने भी इसको लेकर सख्त नियम लागू कर दिए हैं. आगरा मंडल से जुड़े हुए रेलवे स्टेशन पर अगर आप बिना मास्क के घूमते हुए पकड़े गए तो आपको 100 रुपये जुर्माना देना होगा. इसके अलावा शारीरिक दूरी का भी उचित पालन किए जाने के आदेश हैं.
आगरा रेल मंडल में आते हैं ये स्टेशन
आगरा छावनी
आगरा फोर्ट
राजा की मंडी
मथुरा जंक्शन
धौल्पुर रेलवे स्टेशन
मास्क भी मिलेगा
आगरा मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ये सख्तियां लागू की गई हैं. इसके अलावा ये भी बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति सर्जिकल मास्क लेना चाहता है तो स्टेशन पर मास्क भी मिलेगा. रेलवे प्रबंधक ने अपील भी की है कि सिर्फ स्टेशन पर ही नहीं बल्कि सफर करते समय भी सभी लोग मास्क का प्रयोग जरूर करें.