Saturday , 19 April 2025
Home agraleaks Mass Communication Department of AMU ranked fourth in the country
agraleaks

Mass Communication Department of AMU ranked fourth in the country

अलीगढ़लीक्स… ( 6 August ) । एएमयू के जनसंचार विभाग ने हाल ही में जारी रैंकिंग में सरकारी मान्यता या संबद्धता वाले शीर्ष पेशेवर शिक्षण संस्थानों में चौथे सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में अपना नाम दर्ज किया है।

इंडिया टुडे 2021 की रैंकिंग

इस संस्था को इंडिया टुडे 2021 की रैंकिंग में अकादमिक उत्कृष्टताए बुनियादी ढांचे और सुविधाओं, व्यक्तित्व विकास, उद्योग, एक्सपोजर और नौकरी में प्लेसमेंट के प्रमुख मानकों के आधार पर यह स्थान दिया गया है।

एएमयू देश में ज्ञान का शीर्ष केंद्रः कुलपति

इस सफलता के लिये शिक्षकों और छात्रों को उनके प्रयासों के लिए बधाई देते हुए एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि एएमयू भारत में ज्ञान के शीर्ष केंद्र में है। यहां शोधकर्ताओं, विद्वानों और छात्रों की अगली पीढ़ी को सम्बन्धित क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिये तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि भले ही महामारी ने उच्च शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है परन्तु हमारे शिक्षकों और छात्रों ने सामूहिक रूप से उत्कृष्टता के मापदण्ड को ऊपर उठाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

मीडिया में करियर चुनने का अवसर

जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर पिताबस प्रधान ने कहा कि जनसंचार विभाग छात्रों को टीवीए प्रिंट और डिजिटल मीडिया, जनसंपर्क और विज्ञापन जैसे रोमांचक क्षेत्रों में करियर चुनने के लिए सिद्धांत और व्यवहार के इष्टतम संयोजन के साथ ज्ञान प्रदान करता है।

इन्होंने बनाई पहचान

वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर एम शाफे किदवई ने बताया कि विभाग ने अकादमिक और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। परवेज आलम ;बीबीसी, सैफ खालिद ;अलजजीराद्धए रोमाना असरार ;एबीपी न्यूजद्, अनुज कुमार ;द हिंदूद्ध, आरफा खानम ;द वायर, बृजेंद्र पराशर ; द हिंदुस्तान टाइम्स, सुमैरा खान ; आर भारत, पूनम शर्मा ; आज तक, हिना जुबैर ;टीवी 18 सहित कई प्रतिष्ठित मीडियाकर्मियों को पैदा किया है।

बुनियादी ढांचा है मौजूद

उन्होंने कहा कि विभाग की सफलता शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत का फल है जो विभिन्न प्रकार के पेशेवर स्तर की सुविधाओं और उपकरणों की उपलब्धता के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि छात्रों के कौशल को सुधारने के लिए विभाग में एक अत्याधुनिक फ्रैंक एण्ड डेबी इस्लाम आडिटोरियम, एक बिल्ट.इन 3.कैमरा स्टूडियो और अन्य बुनियादी ढांचा मौजूद है।

एएमयू ने कोविड के कारण शैक्षणिक गतिविधियों में गतिरोध के बावजूद सभी राष्ट्रव्यापी और विश्वव्यापी रैंकिंग के विभिन्न महत्वपूर्ण मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

Related Articles

agraleaksमथुरा

A gay man told his pain to Premanand Maharaj, got this answer…#mathuranews

आगरालीक्स…समलैंगिक हूं, 150 से अधिक पुरुषों से बना चुका हूं संबंध, अब...

agraleaks

Agra News: Umesh Kansal elected president of Maharaja Agrasen Seva Sadan in Agra. New executive committee formed

आगरालीक्स…आगरा में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन के अध्यक्ष चुने गए उमेश कंसल....

agraleaksबिगलीक्स

Inflation shock, cooking gas becomes costlier by Rs 50…#agranews

आगरालीक्स…महंगाई का झटका, रसोई गैस 50 रुपये हुई महंगी. पेट्रोल और डीजल...

agraleaksफिरोजाबाद

Bullet Rani… did dangerous stunts on a high speed bullet. Challan of 22 thousand rupees was issued, bike was also seized

फिरोजाबादलीक्स…बुलेटरानी…तेज रफ्तार बुलेट पर किए खतरनाक स्टंट. 22 हजार का कटा चालान,...

error: Content is protected !!