मथुरालीक्स(05th October 2021 Mathura News)…यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा. बस से टकराकर कार पलटी. एक की मौत. यात्रियों में चीखपुकार.
कार से नोएडा जा रहे थे
यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह भीषण हादसा हुआ। हादसा 66 माइल स्टोन पर हुआ। अमृतांश पुत्र सतीश अग्रवाल कानपुर के रहने वाले थे। वह अपने ड्राइवर शिवप्रताप पुत्र बलवंत सिंह निवासी औरैया के साथ स्विफ्ट कार से नोएडा जा रहे थे।
66 माइट स्टोन पर हादसा
मंगलवार सुबह वह आगरा से नोएडा की ओर रवाना हुए। यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा में 66 माइल स्टोन पर उनकी कार बस से टकरा गई। तेज आवाज के कारण बस चालक के होश उड़ गए। इधर कार अनियंत्रित हो गई। जब तक ड्राइवर पर उस नियंत्रण पाता, तब तक वह पलट गई। हादसे में अमृतांश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवप्रताप गंभीर घायल हो गया।
बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार
बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। यात्री बस से बाहर आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल शिवप्रताप को नौहझील के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। अमृतांश के परिजनों को सूचना दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।