Mathura News : Lawrence Bishnoi gang sharp shooter arrested in police encounter in Mathura #Mathura
मथुरालीक्स …Mathura News : लारेंस विश्नोई गैंग का शार्प शूटर मुठभेड़ में अरेस्ट। शार्प शूटर ने दिल्ली में की थी हत्या।
(Mathura News : Lawrence Bishnoi gang sharp shooter arrested in police encounter in Mathura )
दिल्ली में नादिरशाह के सनसनीखेज हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की टीम लारेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर योगेश कुमार उर्फ राजू निवासी बूंदायूं की तलाश में जुटी थी। पुलिस को राजू के मथुरा क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। गुरुवार सुबह मथुरा और दिल्ली पुलिस की टीम ने शार्प शूटर राजू को घेर लिया, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगी है, पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।