आगरालीक्स…ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युवक—युवती. दोनों ही स्टूडेंट. दो दिन से घर से थे बाहर, आज उठाया खौफनाक कदम. युवती की मौत, युवक की हालत नाजुक
आगरा मंडल के मथुरा जिले में प्रेमी युगल द्वारा खौफनाक कदम उठाए जाने की खबर सामने आई है. शनिवार को थाना हाइवे क्षेत्र में दोनों प्रेमी मालगाड़ी के सामने कूद गए, जिसमें युवती की मौत हो गई है जबकि युवक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. इनके पास मिले डॉक्युमेंट्स के आधार पर इनकी पहचान हुई है. दोनों दो दिन से घर से बाहर थे और ऋषिकेश घूमने के बाद यहां आए थे. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है.
ये है मामला
दोनों प्रेमी युगल का नाम हरियाणा के यमुना नगर माडल टाइन में रहने वाली वंशिका पुत्री रवि बानी और करनाल के उत्तम नगर में रहने वाला विवेक गुप्ता पुत्र महेश है. शनिवार को दोनों थाना हाइवे अंतर्गत रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के सामने कूद गए. हादसे में युवती की मौत हो गई जबकि युवक की हालत नाजुक है. पुलिस को इनके पास से आधार कार्ड मिला जिससे इनकी पहचान हुई. इनके पास से मिले मोबाइल फॅोन से परिजनों को संपर्क किया गया. दोनों दो दिन से बाहर थे. मोबाइल में दोनों के फोटो साथ—साथ मिले हैं. ये दोनों ऋषिकेश घूमने के बाद यहां आए थे. दोनों ही स्टूडेंट्स बताए गए हैं.