आगरालीक्स…. सात साल की नौकरी करने के बाद रिटायर हुआ डॉग डॉन, डॉन को खरीदने के लिए लगी बोली, वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।
मथुरा आरपीएफ में 2016 में दो साल के डॉग डॉन को शामिल किया गया। लेब्राडोर प्रजाति के डॉन के आरपीएफ के डॉग स्क्वाइड में शामिल होने के बाद प्रशिक्षण दिया गया। कई अहम घटनाओं का डॉन ने खुलासा करने में मदद की।
सात साल की नौकरी करने के बाद रिटायर
डॉन ने आरपीएफ के लिए सात साल नौकरी की, इस दौरान उसे तमिलनाडू में प्रशिक्षण देने के साथ ही कई घटनाओं के खुलासे में मदद ली गई। इस तरह डॉन ने 2016 से 2022 तक आरपीएफ मथुरा के डॉग स्वाइइड में अपनी सेवाएं दी।
नीलामी की गई, बोली लगी
सात साल की सर्विस पूरी होने के बाद डॉन को रिटायर करते हुए उसकी नीलामी की गई, जिससे उसे कोई खरीद ले और अच्छी परवरिश करे, बताया जा रहा है कि डॉन की रीढ की हडडी में परेशानी होने के कारण वह तोड़ नहीं पाता था इसलिए उसे रिटायर करते हुए उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई। डॉन की नीलामी की गई, इसके लिए बोली लगी।
10500 रुपये लगी बोली
डॉन को वरुण सक्सेना ने सबसे ज्यादा 10500 रुपये की बोली लगाकर खरीदा, वरुण सक्सेना का मीडिया से कहना है कि मैंने डॉन को पहले भी देखा था। जब पता चला कि डॉन की बोली लग रही है तो उसे खरीदने के लिए आ गया। डॉन की विदाई पर आरपीएफ कर्मी भावुक हो गए।