आगरालीक्स…(25 October 2021 Agra News) आगरा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. दिन में भी मौसम में ठंडापन. जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम…
मौसम हो रहा सर्द
आगरा में मौसम अब धीरे धीरे सर्द होना शुरू हो गया है. अभी तक दिन में निकलने वाली धूप में लोग परेशान हुआ करते थे वो धूप अब सुकून देने वाली महसूस हो रही है. इसका असर तापमान पर भी पड़ रहा है. आगरा में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे रहा जो कि 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान अभी भी 20 डिग्री से नीचे बना हुआ है. हालांकि ये सामान्य से अधिक हे. सोमवार को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि दो डिग्री अधिक था.
इस सप्ताह मौसम रहेगा साफ
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताह मौसम पूरी तरह से साफ ही रहेगा. हालांकि न्यूनतम तापमान धीरे—धीरे कम होता जाएगा. 27 अक्टूबर को आगरा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान भी गिरेगा.
दिवाली से पहले बारिश की संभावना
इधर आगरा के मौसम विज्ञानियों ने संभावना जताई है कि आगरा में एक बार फिर से बारिश हो सकती है उनका मानना है कि इस माह तो मौसम साफ रहेगा लेकिन दिवाली से पहले यानी नवंबर की शुरुआत में ही बारिश की संभावना है. अगर बारिश होती है तो मौसम पूरी तरह से चेंज हो सकता है और लोगों को गर्म कपड़े पहनने की भी जरूरत पड़ सकती है.