कान्सेप्ट फोटो
सदर शापिंग आर्केड में एयरटेल का शोरूम है। एमडी संजीव कपूर का आरोप है कि शनिवार शाम साढे पांच बजे वैगन आर से पांच युवक आए। उन्होंने महिला स्टापफ से नेटवर्क न आने पर बिल को लेकर अभद्रता कर दी। उन्हें रोकने की कोशिश की तो महिला स्टापफ पर पिस्तोल तान दी और अभद्रता करने लगे। स्टाफ के साथ गाली गलौज की। इसी बीच पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने निखिल चौधरी निवासी खेरिया मोड, आशीष शहीद नगर, अजय चाहर, नरीपुरा, प्रवीन मलपुरा और राजवीर मलपुरा को दबोच लिया। इसमें से दो युवक भाग निकले। पुलिस दोनों की छानबीन में जुटी हुई है। आरोपियों के खिलापफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
Leave a comment