शुक्रवार को खंदौली के बीच बाजार स्थित बैंक आफ इंडिया में छह बदमाशों ने दिनदहाडे़ डकैती डाली थी। कर्मचारियों और ग्राहकों पर हथियार तानकर बंधक बना लिया था। बदमाश हाथरस रोड की ओर बाइक से भागे थे। एसएसपी ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए चार टीमों को लगाया है। पुलिस ने छह से अधिक लोगों को थाने लाकर पूछताछ की, लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ। पुलिस को शक है कि घटना में किसी की मिलीभगत हो सकती है। शनिवार को पुलिस ने बैंक के पास दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। बैंक के समीप एक कपड़े की दुकान के बाहर लगे कैमरे में दो बाइक पर छह बदमाश जाते दिख रहे हैं। बाइकों पर पीछे बैठे बदमाशों की पीठ पर स्कूल बैग लटका है। मगर, दूरी अधिक होने के कारण बदमाशों को पहचानना काफी मुश्किल है। वहीं पुलिस ने कसबा की तकरीबन छह से अधिक बैंकों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एसएसपी डा. प्रीतिंदर सिंह ने शनिवार को बैंकों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के मामले में एसओ अजय कुमार, एसआई गुर प्रसाद और सिपाही मुकेश को निलंबित कर दिया। सदर के एसएसआई अनिल कुमार को एसओ खंदौली बनाया गया है।
बाइक का नंबर निकला फर्जी
बदमाश दो काली पल्सर से आए थे। इनमें से एक बाइक का नंबर ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था। उस नंबर को ट्रेस किया गया तो वह फर्जी निकला। वह नंबर स्कूटी का था।
मई गांव की तरफ भागे
पुलिस की जांच में सामने आया है कि बदमाश पड़ाव चौराहा से सादाबाद की ओर जाने के बजाय गांव मई रोड की ओर मुड़ गए। इसके बाद उनका पता नहीं चला।
जेल से छूटे अपराधियों की तलाश
पुलिस को शक है कि हाल ही में जेल से जमानत पर छूटकर आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया होगा। ऐसे में पुलिस ने जिला जेल से रिकॉर्ड मांगा है। वहीं आसपास के जिलों की जेलों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। एक टीम इन अपराधियों के बारे में पड़ताल करने में लगी है।
Leave a comment