Saturday , 22 March 2025
Home बिगलीक्स Bank Of India dacoity in Agra: SO & SI suspend, CCTV footage help in investigation
बिगलीक्स

Bank Of India dacoity in Agra: SO & SI suspend, CCTV footage help in investigation

loot
आगरालीक्स
 ……….आगरा में बैंक आफ इंडिया में दिनदहाडे डकैती के मामले में एसओ, एसआई और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में डकैती के बाद छह बदमाश दो बाइक पर बैठकर जा रहे हैं, उनकी पीठ पर बैग है जिसमें डकैती के 25.66 लाख रुपये हैं।
शुक्रवार को खंदौली के बीच बाजार स्थित बैंक आफ इंडिया में छह बदमाशों ने दिनदहाडे़ डकैती डाली थी। कर्मचारियों और ग्राहकों पर हथियार तानकर बंधक बना लिया था। बदमाश हाथरस रोड की ओर बाइक से भागे थे। एसएसपी ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए चार टीमों को लगाया है। पुलिस ने छह से अधिक लोगों को थाने लाकर पूछताछ की, लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ। पुलिस को शक है कि घटना में किसी की मिलीभगत हो सकती है। शनिवार को पुलिस ने बैंक के पास दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। बैंक के समीप एक कपड़े की दुकान के बाहर लगे कैमरे में दो बाइक पर छह बदमाश जाते दिख रहे हैं। बाइकों पर पीछे बैठे बदमाशों की पीठ पर स्कूल बैग लटका है। मगर, दूरी अधिक होने के कारण बदमाशों को पहचानना काफी मुश्किल है। वहीं पुलिस ने कसबा की तकरीबन छह से अधिक बैंकों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एसएसपी डा. प्रीतिंदर सिंह ने शनिवार को बैंकों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के मामले में एसओ अजय कुमार, एसआई गुर प्रसाद और सिपाही मुकेश को निलंबित कर दिया। सदर के एसएसआई अनिल कुमार को एसओ खंदौली बनाया गया है।
बाइक का नंबर निकला फर्जी
बदमाश दो काली पल्सर से आए थे। इनमें से एक बाइक का नंबर ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था। उस नंबर को ट्रेस किया गया तो वह फर्जी निकला। वह नंबर स्कूटी का था।
मई गांव की तरफ भागे
पुलिस की जांच में सामने आया है कि बदमाश पड़ाव चौराहा से सादाबाद की ओर जाने के बजाय गांव मई रोड की ओर मुड़ गए। इसके बाद उनका पता नहीं चला।
जेल से छूटे अपराधियों की तलाश
पुलिस को शक है कि हाल ही में जेल से जमानत पर छूटकर आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया होगा। ऐसे में पुलिस ने जिला जेल से रिकॉर्ड मांगा है। वहीं आसपास के जिलों की जेलों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। एक टीम इन अपराधियों के बारे में पड़ताल करने में लगी है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : 22 year old found dead in Agra #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में युवक का शव मिला, पुलिस जांच में...

बिगलीक्स

Agra News : Three day fair for 8 year of Up Government#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने...

बिगलीक्स

Agra News Video: Raid on Hukka Bar near Agra Metro Station in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : वीडियो देखें आगरा में मेट्रो स्टेशन के पास हुक्का...

बिगलीक्स

Agra News : One died after car hit, IO Line Haazir#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : .आगरा में होली पर बेकाबू कार के आधा...

error: Content is protected !!