मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ के मडिय़ांव थाना क्षेत्र के सेमरा गढ़ी सेमरा गांव में पुलिस ने शनिवार को छापा मारा। पुलिस को दो कमरों में पांच काल गर्ल मिली, वह आपत्तिजनक स्थिति में थी। पुलिस के छापा मारने पर अर्ध नग्न युवक भाग खडे हुए। जबकि कमरे में काल गर्ल कपडे सही करने लग गई, इसी बीच महिला पुलिस ने उन्हें पकड लिया।
चल रही थी अश्लील सीडी
कमरे में अश्लील सीडी चल रही थी, आपत्तिजनक हालत में युवतियों युवकों के साथ थी, पुलिस के छापे से खलबली मच गई और युवकों के साथ ही युवतियों भी भागने लगी। कमरे से आपत्तिजनक सामग्री के साथ ही अश्लील साहित्य भी मिला है।
Leave a comment