आगरालीक्स…एटा में सपा उम्मीदवारों के पर्चे हुए खारिज. भाजपा के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय….
एटा-मथुरा-मैंनपुरी-कासगंज स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र विधान परिषद सदस्य चुनाव के सपा उम्मीदवारों उदयवीर सिंह धाकरे और राकेश यादव के पर्चे खारिज हो गए. इसके अलावा सुभासवादी पार्टी से नामांकन करने वाले अनुज कुमार का भी नामांकन निरस्त हुआ है. अब भाजपा प्रत्याशियों आशीष यादव और ओम प्रकाश सिंह का निर्विरोध निर्वाचन तय है.
सपा उम्मीदवारों को शपथपत्र में त्रुटियां सही कराने के लिए नोटिस देकर मंगलवार सुबह 11 बजे तक नामांकन कक्ष में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था मगर सपा प्रत्याशी निर्धारित समय तक नहीं पहुंचे. बाद में जांच के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अग्रवाल ने पर्चे खारिज कर दिए. भाजपा उम्मीदवार विजयी मुद्रा में कलक्ट्रेट से बाहर आ गए.