आगरालीक्स….( Agra News 23rd September )आगरा में एक मां ने अपने 30 साल के बेटे को किडनी दान की है, आगरा के ही अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया, अब मरीजों को दिल्ली और लखनऊ जाने की जरूरत नहीं है।
आगरा के सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हो चुकी है। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. रनवीर त्यागी ने बताया कि 30 साल के मरीज को टाइप वन डायबिटीज होने से गुर्दे खराब हो गए थे, वह दो साल से डायलिसिस पर था। डायबिटीज के चलते किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान और बाद में इन्फेक्शन का खतरा रहता है, इस चुनौती को स्वीकारते हुए डॉक्टरों की टीम ने किडनी ट्रांसप्लांट की।
मां ने बेटे को दी किडनी, दोनों ठीक
डॉ. रनवीर त्यागी ने बताया कि मरीज की मां किडनी देना चाहती थी, उनकी जांच कराई गई। इसके बाद किडनी दान करने की प्रक्रिया पूरी की गई। 12 सितंबर को किडनी ट्रांसप्लांट की गई, मां की एक किडनी निकालकर उनके 30 साल के बेटे में ट्रांसप्लांट की गई। 11 दिन बाद मां और बेटा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।
यह पांचवां किडनी ट्रांसप्लांट
आगरा में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा नहीं थी, मरीजों को दिल्ली, लखनऊ जाना पड़ता था। डॉ. रनवीर त्यागी ने बताया कि सिनर्जी प्लस में यह पांचवां किडनी ट्रांसप्लांट है। किडनी ट्रांसप्लांट करने वाली टीम में नेफ्रोलाजिस्ट डॉ. तरुण मित्तल, डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा डॉ. मयंक जैन, डॉ. नितिन गर्ग, एनेस्थीसिया के डॉ. राकेश त्यागी और रनवीर त्यागी शामिल रहे।