Socking: Attempt to derail Kalindi Express in Kanpur, cylinder filled
Better opportunity to invest in gold and silver, decline continues# agra
आगरालीक्स… ( 12 August ) । सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के साथ मामूली उतार-चढ़ाव का रुख बना हुआ है। ऐसे में दोनों धातुओं में निवेश व खऱीद का अभी भी बेहतर मौका है।
वायदा बाजार में गुरुवार को सोना 46,386 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर खुला जो दोपहर तक 46,520 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी सुबह 63,771 रुपये प्रति किलो के भाव पर खुली जो गिरावट के रुख के साथ दोपहर तक 62,637 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी।
पिछले साल के मुकाबले दस हजार सस्ता
पिछले वर्ष कोरोना काल में सोने में निवेश किए जाने से सोने का भाव अगस्त 2020 में 56,191 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था, जो पिछले साल के मुकाबले 10 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से ज्यादा सस्ता है। इसी प्रकार चांदी की कीमतों ने भी उछाल भरते हुए लगभग 72 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी। इस प्रकार चांदी की कीमतों में भी कमी आई है।
बाजार में ज्वैलरी के गुरुवार को रेट इस प्रकार रहे
-22 कैरेट- 4,501 रुपये प्रति ग्राम
-18 कैरेट – 3,728 रुपये प्रति ग्राम
-14 कैरेट – 3,099 रुपये प्रति ग्राम
ज्वैलरी पर बनवाई और तीन प्रतिशत की जीएसटी चार्ज अतिरिक्त रहेगा।