Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Mukhtar Ansari Death : Contest Loksabha Election 2014 from Central Jail, Son Abbas in Kasganj Jail #agra
आगरालीक्स …(Mukhtar Ansari Death) माफिया मुख्तार अंसारी ने आगरा जेल में बंद रहते हुए लोकसभा चुनाव लड़ा था, पोस्टमार्टम की तैयारी, अभी बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में है। आगरा में चल रहे केस में चार गवाही रह गईं थी, जेल में रुतबा।
माफिया मुख्तार अंसारी केंद्रीय कारागार में तीन बार बंद रहा। 18 मार्च 1999 को केंद्रीय कारागार में छापा मारा गया था, मुख्तार अंसारी के पास से मोबाइल, सिम और बुलटप्रूफ जैकेट जब्त की गई थी। इस मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, 25 गवाह में से अभी चार की गवाही रह गई थी, 18 मई को सुनवाई थी।
आगरा जेल से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा
मुख्तार अंसारी ने 2014 में घोसी सीट से आगरा जेल में रहते हुए चुनाव लड़ा था, चुनाव प्रसार के लिए उसने कस्टडी पेरोल मांगी थी, 24 घंटे पहले उसे पेरोल मिली थी वह चुनाव प्रचार के लिए पहुंचा उससे पहले ही प्रचार का समय समाप्त हो गया था। मुख्तार अंसारी चुनाव हार गया था।
बेटा अब्बास अंसारी जेल में
मुख्तार अंसारी का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी को फरवरी 2023 में चित्रकूट जेल से कासगंज जेल भेजा गया था।रात में मुख्तार अंसारी की मौत हो गई लेकिन उसके बेटो को कोई जानकारी नहीं थी।