सोमवार शाम लखनऊ में शिवपाल यादव ने बताया कि मुलायम की सभी जांचें सामान्य हैं। उनका स्वास्थ्य ठीक है। वह आज संसद जाना चाह रहे थे बमुश्किल समझाकर उन्हें आराम के लिए राजी किया गया। इससे पहले आज दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि ‘नेता जी (मुलायम सिंह ) पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्हें आइसीयू से प्राइवेट वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। गौरतलब है कि बुखार, सांस लेने में तकलीफ के बाद मुलायम का लखनऊ के पीजीआइ में इलाज किया गया मगर स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार न होने पर शुक्रवार रात उन्हें गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Leave a comment