नगर निगम इस साल पार्षदों को अपने क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए 30 लाख रुपये देगा, स्वच्छता पर 6 करोड व्यय किया जाएगा। सदन में मेयर इंद्रजीत आर्य की अध्यक्षता में नगर आयुक्त इंद्र विक्रम सिंह ने सदन में आय व्यय का ब्योरा पेश किया।
यह है आंकडे
निगम पर बची राशि — दो अरब 46 करोड
निगम की इस साल अनुमानित आय — तीन अरब 90 करोड
इस तरह निगम पर अनुमानित जमा धनराशि — 6 अरब 37 करोड
इस साल का व्यय — चार अरब 24 करोड
Leave a comment