
भाजपा महानगर अध्यक्ष पद के लिए ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर दोपहर 12 से एक बजे तक आवेदन मांगे गए। भाजपा नेता विजय शिवहरे आवेदन करने के लिए दोपहर 1 20 बजे पहुंचे, चुनाव सहयोगी सुनील टंडन ने उनका आवेदन लेने से इन्कार कर दिया, इस पर समर्थक भडक गए। उन्होंने जाम में पफंसने के चलते देर से पहुंचने की जानकारी दी, लेकिन विजय शिवहरे का आवेदन नहीं लिया गया। इससे पहले पांच भाजपा नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है। एक से अधिक आवेदन आने पर प्रदेश नेत्रत्व द्वारा भाजपा के आगरा महानगर अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।
ये हैं दौड में
1 गामा दुबे
2 डॉ भगवान दास दक्ष
3 अनिल चौधरी
4 अजय जैसवाल
5 गनेश चंद्र
Leave a comment