आगरालीक्स …आगरा नगर निगम में मेयर की 5 साल पुरानी कार में धक्का मारना पड़ रहा था, इस पर जमकर रार हुई। अब मेयर के लिए 30 लाख की नई कार खरीदी जाएगी।
आगरा में मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने इसी वर्ष मई में शपथ ली थी। नगर निगम की तरफ से उन्हें पांच साल पुरानी इनोवा कार दी गई। मगर, इनोवा कार का रखरखाव न होने से यह रास्ते में बंद हो जाती थी। मेयर को फ्लाइट लेने के लिए खेरिया एयरपोर्ट जाना था लेकिन रास्ते में ही कार बंद हो गई। कार में धक्का लगवाया, इसके बाद वे खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंच सकी। इसके बाद मेयर ने नगर निगम को कार वापस कर दी थी।
सदन में 30 लाख की कार खरीदने का प्रस्ताव पास
नगर निगम के सदन में सोमवार को मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा के लिए 30 लाख की नई इनोवा कार खरीदने का प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव को पास कर दिया गया, अब मेयर के लिए नई कार खरीदी जाएगी।