Nagar Nigam Election 2023 Agra : Predictions of political parties & Supporter’s #agra
आगरालीक्स…आगरा में चुनावी गुणा-भाग, वार्डों में हार-जीत का हिसाब, अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दंभ भर रहे समर्थक, नतीजों से पहले नतीजे सबके अपने फेवर में.
आगरा में मेयर ही नहीं विभिन्न वार्डों में पार्षद के लिए भी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। मतदाओं ने ईवीएम में उम्मीदवारों का भविष्य दर्ज कर दिया है। इसके बाद से ही सभी 100 वार्डों में जीत-हार का हिसाब-किताब लगाया जा रहा है।
नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही सभी 100 वार्डों में जीत-हार का हिसाब किताब लगाया जा रहा है। तमाम वार्ड ऐसे हैं जहां पार्षदों को दोबारा मौका मिला है, जबकि कई दिग्गज पार्षद ऐसे भी थे जिनकी टिकट इस बार कट गई। इनकी जगह कोई और चुनाव लड़ा है। निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत की जोर-आजमाइश में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऐसे में मतदान के बाद अब सभी को चुनाव परिणामों का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि नतीजे आने से पहले सभी अपने-अपने कयास लगा रहे हैं। विभिन्न वार्डाें में चाय और पान की दुकानों से लेकर गली-मोहल्लों में लग रही छोटी-छोटी सभाओं में समर्थकों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दंभ भरा जा रहा है। लोगों ने वार्ड में जातिगत, यहां तक कि किस काॅलोनी से कितना वोट निकला है और वह किसके खाते में गया है यहां तक गणना कर ली है। बताया जा रहा है कि 15 वार्ड ऐसे हैं जहां त्रिकोणात्मक संघर्ष है।
बहरहाल इस हिसाब-किताब में कौन बाजी मारता है इसका पता तो नतीजे आने के बाद ही लगेगा लेकिन इस बीच क्षेत्रों में चुनावी गर्मजोशी अभी भी बरकरार है। सुबह-शाम चैपालें लग रही हैं। प्रत्याशियों के चुनावी कैंपेन में जो सोशल मीडिया ग्रुप बने हुए हैं उन पर भी खूब गुणा-भाग लग रहे हैं।