National Clean Air Survey 2023 : Agra rank 2nd in India #agra
आगरालीक्स …आगरा के लिए बड़ी उपलब्धि, देश में स्वच्छ वायु के मामले में आगरा दूसरे नंबर पर।
देश में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण किया गया। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण के तहत आनलाइन पोर्टल पर शहरों द्वारा अपना खुद का मूल्यांकन किया। शहरों की ठोस अपशिष्ट, सड़क धूल, निर्माण, विध्वंस कचरे का प्रबंधन, वाहनों के उत्सर्जन पर नियंत्रण, औद्योगिक प्रदूषण के संबंध में लागू किए गए उपायों की रिपोर्ट के आधार पर रैकिंग जारी की गई है।
दीपावली से जनवरी तक आगरा ही हवा रहती है जहरीली
भले ही आगरा स्वच्छ वायु में देश में दूसरे नंबर पर है लेकिन हर साल दीपावली पर अक्टूबर से ही आगरा की हवा जहरीली होने लगती है। दिसंबर से जनवरी तक आगरा ही आबोहवा जहरीली रहती है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सर्वेक्षण 2023 की रैंकिंग
1 इंदौर
2 आगरा
3 ठाणे
4 श्री नगर
5 भोपाल