Agra News: University warns 24 colleges including 10 examination centers
Naveen Arya of Agra won hearts in Uttarakhand Kavya Samaroh
आगरालीक्स…अभी कितने वाक़ये ज़िन्दगी के पेश-ए-ख़िदमत होंगे. लबों से निकले वो लफ्ज़ ही सदाक़त होंगे ….आगरा के नवीन आर्य ने उत्तराखंड काव्य समारोह में जीता दिल..
बुलंदी साहित्यिक संस्था की ओर से रविवार को रूद्रपुर नगर निगम सभागार में उत्तराखंड काव्य महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें देश के विभिन्न राज्यों सेपहुंचे 100 से अधिक कवियों व साहित्यकारों ने कविता पाठ किया. मुख्य अतिथि के रूप में कवि मधुकर भट्ट मौजूद रहे. इस सम्मेलन में आगरा से कवि नवीन आर्य मौजूद रहे. सम्मेलन का शुभारंभ ममता सिंह वेद ने किया. अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुभाष वर्मा, पंकज वर्मा व डॉ. राजविंद्र कौर ने मंच की गरिमा बढ़ाई. कार्यक्रम का संयोजन कवि बादल बाजपुरी ने किया.
आगरा के कवि नवीन आर्य ने ‘अभी कितने वाक़ये ज़िन्दगी के पेश-ए-ख़िदमत होंगे. लबों से निकले वो लफ्ज़ ही सदाक़त होंगे. नवी रूबरू होगी कभी ये दुनिया भी सफ़हे पर लिखे जो अल्फ़ाज़ क़लम की ताकत होंगे…’ की प्रस्तुति देकर हर किसी का दिल जीत लिया. कवि सम्मेलन में औरैया से राज शुक्ल गजल राज, बिहार से प्रेम सागर व डॉ. मीणा परिहार, जलालाबाद से सत्यार्थ दीक्षित, अयोध्या से धर्मेन्द्र कुमार यमराज, दिल्ली से मनीषा यादव व क्षमा पंडित और गुजरात से डॉ. रानी गुप्ता पहुंची. संचालन डॉ. राजविंदर कौर व मातुका बहुगुणा ने किया.