आगरालीक्स… नीट यूजी मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। एसएन में एमबीबीएस की 72 सीटें बढ़ गई हैं, इस बार एमबीबीएस में 200 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। ( NEET UG 2024 : Hearing in SC today, 200 seats of MBBS in SNMC, Agra)
नीट यूजी 2024 में गड़बड़ी के आरोप के साथ परीक्षा निरस्त करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच आज सुनवाई करेगी। इस पर सभी की नजर टिकी हई है।
एसएन में 72 सीट बढ़ी
एसएन मेडिकल कालेज में 1937 में 40 सीटों के साथ एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हुई, इसके बाद 1976 में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाकर 128 कर दी गईं थी। 2011 में 22 सीटों की अस्थायी मान्यता दी गई, इससे 150 सीटों पर प्रवेश लिया गया। मानक पूरे न होने पर अगले सत्र 2012से एमबीबीएस की सीटें दोबारा 128 कर दी गईं। प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता के अनुसार, एनएमसी ने एमबीबीएस में 200 सीटों पर प्रवेश लेने की अनुमति दे दी है।