Neha Sharma murder accused gets bail
डीआइआई शोध छात्रा नेहा शर्मा हत्याकांड में पुलिस की जांच शुरू से ही गलत दिशा में भटक गई। इसके चलते शोध छात्रा के हत्यारों का पता नहीं चल सका, इस पर डीईआई के छात्रों को सडकों पर उतरना पडा, हालात बिगडने पर पुलिस ने डीईआइ में बीएससी आॅनर्स के छात्र उदय स्वरुप और लैब में कार्यरत यशवीर सिंह संधू को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।