
आज ही के दिन (15 मार्च २०१३) शाम छह बजे प्रतिष्ठित दयालबाग शिक्षा संस्थान डीईआइ की साइंस की लैब में शोध छात्रा नेहा शर्माकाम में जुटी हुई थी। डीईआइ के अधिकांष विभाग बंद हो चुके थे और छात्र बाहर मैदान में खेल रहे थे। शाम सात बजे एक लाल रंग की कार बाहर जाती है और साढे सात बजे पुलिस को कार में डीईआइ की शोध छात्रा नेहा शर्मा का शव मिलता है। छात्रा के परिजन और पुलिस लैब में पहुंचती है, यहां संघर्ष के निशान के साथ खून मिलता है। शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिलते हैं, पुलिस शव का पोस्मार्टम कराती है। यह हत्या किसने की इस मामले में अभी सीबीआइ जांच कर रही है।
Leave a comment