आगरालीक्स…आगरा में जिधर नजर घुमाओ उधर घरों में रेनोवेशन का काम चल रहा है. कोठियां बन रही हैं. ये भी कोरोना के बाद का एक बदलाव है. जानें क्यों?
लोगों का ध्यान अपने घरों पर
आगरा में आपको इस समय कहीं भी सड़कों पर गिट्टी और बालू फैली दिखाई दी जा सकती है. फिर चाहे वह कॉलोनी हो, मुख्य सड़क हो या फिर मोहल्ले. कारण एक ही है— इस समय लोगों का ध्यान अपने घरों, दुकानों की मरम्मत पर सबसे ज्यादा है. कोई अपने घर को रिनोवेट करा रहा है तो कोई उसकी मरम्मत करा रहा है. कोई डबल स्टोरी बना रहा है तो कोई अपना नया घर. वैसे तो अभी तक देखने में आता रहा है कि लोग साल में एक बार बार अपने घर की मरम्मत जरूर कराते हैं और इसके लिए वह दीपावली से पहले का समय ज्यादातर चुनते हैं लेकिन हाल ही में देखने को मिल रहा है कि लोग सर्दियों में भी अपने घरों की मरम्मत कराते हुए दिख रहे हें.
लॉकडाउन बना सबसे बड़ा कारण
अधिकतर लोगों का मानना है कि लॉकडाउन ने जिंदगी की हकीकत को रूबरू कराया है. घर पर रहे तो मालूम पड़ा कि घर को मरम्मत की कितनी जरूरत है. कई लोगों ने तो हंसकर कहा कि जब कुछ लेकर ही नहीं जाना तो कुछ अच्छा तो छोड़कर जाएं, जिससे हमारी पीढ़ी को फायदा मिले.